Lakhimpur: हीट वेव से बचाव, सावधानी एवं उपचार हेतु रेडक्रॉस खीरी द्वारा किया जा रहा जागरुक

धारा लक्ष्य समाचार अन्तिम सिंह

लखीमपुर (खीरी)।डा. हिमा बिंदु नायक महासचिव रेडक्रॉस उत्तर प्रदेश, श्री अखिलेंद्र शाही उपसभापति रेडक्रॉस उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन में इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी लखीमपुर खीरी द्धारा जनपद खीरी के विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों,मिलों में कार्यरत कर्मचारियों, गुरुकुलों के छात्रों एवम आम जनमानस को जागरुकता कार्यक्रमों द्वारा हीट वेव से बचाव हेतु निरंतर जागरुक किया जा रहा है।

इसी क्रम में डा रवींद्रनाथ उप सभापति रेडक्रॉस खीरी द्वारा कृषि महाविद्यालय कैंपस जमुनाबाद लखिमपुर खीरी में छात्रों को हीट वेव से बचाव हेतु जागरुक किया गया एवम उन्हें धूप में निकलने से पहले क्या क्या सावधानी रखनी उसकी विस्तृत जानकारी दी गई। आरती श्रीवास्तव सचिव रेडक्रॉस खीरी द्वारा स्व.श्री मती चंद्र कला आश्रम देवकली तीर्थ में अध्यनरत छात्रों को लू से सावधानी बचाव एवम उपचार हेतु जागरुक किया गया साथ ही डी एस सी एल शुगर मिल अजबापुर के कर्मचारियों को भी हीट वेव से बचाव हेतु जागरुक किया गया।

कार्यक्रमों में डा. रवींद्रनाथ, आरती श्रीवास्तव, अवनीश कुमार, अनुराग सक्सेना, हरयंक सिंह ने सहभागिता एवम तमाम छात्र छात्राओं, कर्मचारियों ने सहभागिता की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts