बाराबंकी । राजकीय जिला पुस्तकालय बाराबंकी की पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह ने बाराबंकी के समाजसेवी श्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात कर राजकीय जिला पुस्तकालय के उन्नयन, विकास और उपलब्धियां के बारे में जानकारी प्रदान की उन्होंने सरदार जी से वार्ता करते हुए अवगत कराया कि राजकीय जिला पुस्तकालय के 2200 पाठक सदस्यों में से प्रतिदिन लगभग 500 उपस्थित होकर प्रातः आठ से सांय आठ के मध्य पुस्तकों और ऑनलाइन पाठ्यक्रम के माध्यम से अपनी मंजिल तलाशते हैं ।
यहां के पाठकों में कई सीनियर सिटीजन है ,तो कई प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए आने वाले बच्चे भी हैं , जो जीवन के सफर को आसान बनाने और पुस्तकों के बीच तनाव रहित समय बिताने की उम्मीद में आते हैं । पाठकों का यह कारवां निरन्तर आगे बढ़ रहा है, और 2019 में 700 पाठकों के साथ बढ़ रहे इस कारवां में सदस्यों की संख्या में तीन तीन वाईफाई इंटरनेट सुविधा, कियास्क और कंप्यूटर के माध्यम से तकनीकी शिक्षा , शीतल पेयजल ,सी सी टी वी युक्त परिसर में शांत सुरक्षित वातानुकूलित कक्षों , प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपलब्ध पुस्तकों के कारण तिगुनी वृद्धि हुई है ।

और अब भी प्रतिदिन प्रवेश के लिए चार से दस पाठक नियमित आते है, किंतु बैठने के लिए अब हमारे पास पर्याप्त फर्नीचरों का अभाव है ,जिससे प्रवेश के लिए हम अपने हाथ बंधे हुए पा रहे हैं। जनपद के कल के भविष्य इन युवाओ और किशोर पीढ़ी के सदस्यों को,जो पूरे उत्साह से इस उम्मीद में पुस्तकालय आते है ,कि यहां के शांत और स्वस्थ माहौल में पढ़कर वह भी अपनी मंजिल तलाश कर लेंगे, लौटना वास्तव में बड़ा कष्टप्रद होता है।
सरदार भूपेंद्र सिंह जी ने 20 कुर्सियां पुस्तकालय को उपलब्ध कराई। पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ 0 पूनम सिंह ने इसके लिए समाजसेवी सरदार भूपेंद्र सिंह जी का और इससे पूर्व पुस्तकालय को इंटरनेट सुविधा और आरो प्रदान करने वाले पेट्रोल पंप व्यवसायी श्री दीपक जैन का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।