Saharanpur: देवबंद पटाखा फैक्ट्री हादसा: सांसद इमरान मसूद और विधायक शहनवाज़ खान ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, हरसंभव सहायता का दिया भरोसा

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर-देवबंद क्षेत्र में हाल ही में हुई पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जिससे पीड़ित परिवारों में मातम पसरा हुआ है,आज सहारनपुर लोकसभा सांसद इमरान मसूद एवं एमएलसी शहनवाज़ खान ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन उनके साथ पूरी मज़बूती से खड़ा है।सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह हादसा बेहद पीड़ादायक है। मृतकों के परिवारों की तकलीफ़ हमारी अपनी तकलीफ़ है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें हर स्तर पर न्याय और सहायता मिले। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, विधायक शहनवाज़ खान ने प्रशासनिक अधिकारियों से मौके पर ही बात कर राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाना और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकना है। हम हर पीड़ित के साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे,

इस अवसर पर क्षेत्रीय समाजसेवी, नगर अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment