Lakhimpur Kheri: जौराहा नाला पुल के नीचे बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से सनसनी,सिंगाही पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल 

धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह निघासन (खीरी)।गरमच्छों की रिहायशगाह के रूप में मशहूर जौराहा नाला पुल के नीचे बुजुर्ग महिला का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र सिंगाही अंतर्गत जौराहा नाला पुल के नीचे एक बुजुर्ग महिला लज्जावती (88 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय नंदराम निवासी सिंगहा खुर्द का शव पड़ा देखकर ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गई। आसपास के ग्रामीणों ने महिला के शव को देखकर डायल 112 को मोबाइल के जरिए सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को नदी से बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार महिला के कपड़ों से एक बटुआ मिला हैं। जिसमें कुछ रुपए और घर का मोबाइल फोन मिला।मोबाइल फोन के माध्यम से मृतका के परिवार वालों को सूचना दी गई, मृतक महिला के पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी मां बीमारी से जूझ रही थी‌।थानाध्यक्ष सिंगाही अजीत कुमार के मुताबिक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts