Mahoba: एचआईवी एवं टीबी जागरूकता हेतु सीबीएस कैंप का आयोजन

कबरई, महोबा आशा ग्रामोथन संस्थान द्वारा आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 को कबरई स्थित कृतिका ग्रेनाइट क्रेशर पर सीबीएस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स व टीबी के प्रति जागरूकता फैलाना, इनके संक्रमण के कारणों एवं बचाव के उपायों की जानकारी देना था। एवं संस्था लगातार जनपद में कैंपों का आयोजन कर लोगो को होने वाली बीमारी से सचेत कर रही है जिसका प्रभाव भी लोगो के3 बीच देखा जा रहा है ।

कैंप का आयोजन क्रेशर मालिक श्री राकेश मिश्रा की सहमति से किया गया, जिसमें उनके स्टाफ की जांच की गई। कुल 41 लोगों की जांच की गई, जिनमें पुरुष एवं महिलाएं दोनों ही समुदायों की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम में संस्थान की ओर से काउंसलर परवीन, आउटरीच वर्कर अंजना, हेमंत, सोनम एवं फील्ड वर्कर रजनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कैंप ने न केवल स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की, बल्कि जागरूकता की दिशा में भी एक सकारात्मक पहल की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts