विधायक राजीव गुंबर ने जताया शोक
धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर

सहारनपुर यूपी। मां शाकुंभरी देवी के दर्शन हेतु जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का टायर फटने से भीषण दुर्घटना हो गई, जिसमें अमित जैन एवं सुमित की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर विधायक राजीव गुंबर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरा दुख व्यक्त किया।
उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और पोस्टमार्टम प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सीएमओ से संपर्क किया। इसके उपरांत वे मेडीग्राम हॉस्पिटल पहुंचे, जहां घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
