Bahraich: बहराइच: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के अपमान पर भाजपा का प्रदर्शन

धारा लक्ष्य समाचार

लखनऊ में लोहिया वाहिनी द्वारा लगाए गए एक विवादित पोस्टर ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। पोस्टर में बाबा साहब आंबेडकर की आधी फोटो के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आधी तस्वीर लगाई गई है। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की फोटो के साथ अखिलेश यादव की फोटो को जोड़कर लगाए गए पोस्टर से भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया है।

इसके विरोध में जिले में भाजपा के जनप्रतिनिधि, जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय सहित पूरी टीम नें अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष धरना देकर जबरदस्त नारेबाजी की और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को माफी मांगने की मांग की।

बहराइच जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क में स्थित अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष जम कर नारे लगाये गए

दलित समाज का भी अपमान जिला अध्यक्ष पांडे ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब की फोटो को आधा काटकर उसके साथ अखिलेश यादव की फोटो लगाना गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी देश के महापुरुषों के साथ-साथ दलित समाज का भी अपमान कर रही है।

प्रदर्शन में पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामकरण टेकरीवाल, विधान परिषद सदस्य पदम सेन चौधरी और राघवेंद्र प्रताप सिंह संतोष त्रिपाठी समेत कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related posts

Leave a Comment