कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही : डीएम
जिलाधिकारी ने हैदरगढ़ ब्लॉक परिसर का किया निरीक्षण
बाराबंकी, 30 अप्रैल। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को हैदरगढ़ ब्लॉक परिसर का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति, स्वच्छता, योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जनसुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा की।निरीक्षण में मनरेगा, पीएम आवास, वृद्धावस्था, दिव्यांग, और निराश्रित महिलाओं की पेंशन, शौचालय निर्माण व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक परिसर में मौजूद ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनी, जिनके समाधान हेतु तत्काल कार्रवाई के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। कार्यालयों की साफ-सफाई में सुधार एवं समयपालन के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने कार्यलय में कार्यरत समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों के व्यक्तिगत पत्रावलियों यथा सेवा पुस्तिका, जी0पी0एफ0 पास बुक सहित अन्य का अवलोकन कर सम्बंधित को अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए।

समूह की दीदी को किया प्रोत्साहित
जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की दीदी द्वारा ब्लाक हैदरगढ़ में संचालित प्रेरणा कैंटीन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पार्लेजी का बिस्कुट खरीदा और कैंटीन की व्यवस्थाओं और सुविधाओं की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने प्रेरणा कैंटीन संचालन करने वाली दीदी जी को प्रोत्साहन स्वरूप 500 रुपये यूपीआई किया।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आई0ए0एस0 श्री तेजस के0, एस0डी0एम0 हैदरगढ़ श्री शम्स तबरेज़ खां, बी0डी0ओ0 हैदरगढ़ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।