Balrampur: डीएम ने सीएचसी हरैया सतघरवा का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

सीएचसी में अव्यवस्था पाए जाने पर डीएम ने चिकित्सा अधीक्षक को लगाई फटकार , सुधार लाए जाने के दिए निर्देश

धारा लक्ष्य समाचार

विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ आमजनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया सतघरवा का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने वाटर कूलर में शीतल पेयजल की उपलब्धता का जायजा लिया। वाटर कूलर संचालित पाया गया।

उन्होंने ओपीडी कक्ष , इंजेक्शन कक्ष ,लेबर रूम आदि का निरीक्षण किया ।

आर्थो चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए एवं इंजेक्शन कक्ष बंद पाया गया , जिस पर डीएम ने चिकित्सा अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई , उन्होंने लेबर रूम का भी निरीक्षण किया एवं खाली बेड पाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को सुधार लाते हुए सभी व्यवस्थाएं बेहतर किए जाने के निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी वार्ता की एवं बाहर से दवा तो नहीं लिखी जा रही इसका फीडबैक प्राप्त किया। मरीजों ने बताया कि बाहर से दवा नहीं लिखी जा रही है।

इस दौरान उन्होंने वैक्सीन एवं अन्य लॉजिस्टिक कक्ष का भी निरीक्षण किया एवं नियमित टीकाकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts