धारा लक्ष्य समाचार
विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ उतरौला में डुमरियागंज उतरौला मार्ग पर छीतरपारा गांव के पास तेज रफ्तार जा रही स्कूल बस के टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर उतर गई। जिसमें जामिया मोइनिया स्कूल मैनहा की तीन महिला शिक्षिकाओं मुस्कान नगमा तूबा को हल्की चोटें आई हैं।

जिनका उतरौला के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई । वहीं छीतरपारा गांव निवासी बाइक सवार राहुल सोनी पुत्र लवकुश सोनी को ग्रामीणों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए गोंडा रेफर कर दिया गया है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
