धारा लक्ष्य समाचार
“मोतीपुर पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लोधनपुरवा दाखिला लगदिहा का है। सोमवार की शाम को राम प्रकाश और उसके भाई सोनू के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद राम प्रकाश पंचायत भवन में सोने चला गया।

“नशे में धुत सोनू भी पंचायत भवन पहुंचा। वहां उसने लोहे की रॉड से राम प्रकाश पर हमला कर दिया। आस-पास के लोगों ने सोनू को पकड़ लिया। परिजन घायल राम प्रकाश को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
“बुधवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र भवनियापुर बनघुसरी चौराहे से 26 वर्षीय आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी में उप निरीक्षक विजय कुमार, उप निरीक्षक अजय प्रताप यादव और कांस्टेबल गौरव गौड़ मौजूद रहे।”
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
