बहराइच जिले में परशुराम सेना प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने परशुराम सेना प्रकोष्ठ संगठन ने विशाल शोभायात्रा निकालकर मनाया आराध्य इष्टदेव षष्टम अवतारी चिरंजीवी भगवान परशुराम जी का भव्य जन्मोत्सव मरी माता से रमपुरवा मंदिर पहुँचे हज़ारों विप्र समाज के पदाधिकारियों ने आराध्य का विधिविधान सहित।
आराधना,वंदन,स्तोत्र पाठ, पूजन,अर्चन, यज्ञोपवीत, चंदन तिलक,अंगवस्त्र ,भोग,आरती के साथ बुधवार को (अक्षय तृतीया)-परशुराम सेवा संस्थान इकाई परशुराम सेना प्रकोष्ठ बहराइच के नेतृत्व में आज बहुत ही विशाल शोभायात्रा सिद्धपीठ श्री मरीमाता मंदिर से शुरू होकर भगवान परशुराम मंदिर रमपुरवा तक निकाली गई ,
इस कार्यक्रम में लखनऊ से आए अति विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विप्रशिरोमणि व समाज के वरिष्ठ अगुआ पं राजकुमार बाजपेई जी व मुख्य अतिथि धीरज सिंह ने संस्थान के विकास व मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 50 – 50 हजार का सहयोग किया।
पं राजकुमार बाजपेयी ने पूरे समाज के हर व्यक्ति को जोड़ते हुए विप्रसमाज को मार्गदर्शक की भूमिका में आने के लिए भगवान परशुरामजी के तप,त्याग,संघर्ष व आदर्शों के अनुकरण की जरूरत बताते हुए हर स्तर पर यथासम्भव काम आने के लिए प्रस्तुत रहने का संकल्प दिलाते हुए यथासम्भव भरपूर सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।
धीरज सिंह जी ने संगठन के उद्देश्यों की सराहना करते हुए समाज के युवाओं को एकजुट रहते हुए देश के विकास व प्रगति को गति प्रदान करने को कहा , पं देवेश चन्द्र मिश्र मजनू ने समाज की युवा पीढ़ी को अपनी शिक्षा-दीक्षा, परम्परा,संस्कार में निरंतर उत्थान पर ध्यान देकर सामाजिक बुराइयों व दुष्प्रवृत्तियों से दूर रहने पर जोर दिया।

डॉ राजेश तिवारी ने दूसरों के पीछे लटकने के बजाय अपेक्षाओं को सीमित कर सीमित आवश्यकता में ही सन्तोष कर कार्य कुशल व आत्मनिर्भर बनने की राय दी। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनुशासन समिति नितेश त्रिपाठी ने समाज के लोगों को हर प्रकार से सहायता करने का आश्वासन देते हुए एकजुट रहने को कहा।
, प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्रनाथ तिवारी ने संगठन के समस्त सदस्यों को बधाई व आभार व्यक्त किया ,सभी ने एक स्वर में जिला संरक्षक पंडित पुण्डरीक पाण्डेय के संघर्षों,धर्म,समाज, अध्यात्म प्रेम,विप्र एकता व हर सुख दुख में खड़े रहने को अनुकरणीय बताते हुए ऋषि परम्परा का प्रवाहक बताया
जिसकी सभी ने जोरदार तालियों से सराहना कर भव्य स्वागत माल्यार्पण कर इसका पात्र बताया। पंडित पुण्डरीक पाण्डेय समेत सभी परशुराम सेना पदाधिकारियों ने मंदिर निर्माण में 50-50 हजार का सुनील अवस्थी जी को चेक देकर सहयोग करने वाले दोनों अतिथियों का भव्य माल्यार्पण कर इस अनुकरणीय पहल के लिए मौजूद सैकड़ों स्थानीय जनता जनार्दन व परशुराम भक्तों का व्यापक तालियों से भरपूर समर्थन व जिंदाबाद की नारेबाजी का रुख पाकर धन्यवाद व विशेष आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पं देवेश चन्द्र मिश्र मजनू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदारनाथ अवस्थी,पंडित पुण्डरीक पाण्डेय,रामजी त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य अंजली मिश्,पं ,सुंदर लाल बाजपेयी,डॉ राजेश तिवारी, झब्बूलाल अवस्थी,सुनील अवस्थी,ध्रुव कुमार मिश्र,सज्जन,अमित,धनेश दत्त,आशीष, चंद्रप्रकाश,मनोज अवस्थी,चंद्रभूषण द्विवेदी, भानु पांडेय, विकास पांडेय, दिलीप मिश्रा ,महेंद्र अवस्थी, सूरज त्रिवेदी आनंद,
ओम,स्नेह शुक्ला बृजेंद्र मिश्र, विवेक शुक्ला,पंकज मिश्र, विश्वरूप, मोहित,नीरज,इंद्रेश, चै तन्य,तत्सत,सिद्धार्थ, रविनंदन द्विवेदी, नरेंद्र सहित तमाम सदस्य पदाधिकारी व हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान देहात कोतवाली व थाना हरदी पुलिस का विशेष सहयोग रहा।
