Barabanki: पहलगाम की आतंकी घटना पर व्यापारियों संग लोगों ने फूका पाकिस्तान व आतंक का पुतला

थम नहीं रहा है जनाक्रोश

जैदपुर बाराबंकी। बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन वैली मैं हुई कायरता पूर्ण आतंकी घटना को लेकर पूरे देश में जनाक्रोश बना हुआ है।

इस आतंकी घटना में जिसमें 27 निर्दोष मासूम नागरिकों की पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी।

इसके विरोध में जैतपुर व्यापार मंडल (कंचल गुट) संग जैदपुर मीडिया ग्रुप कार्यालय थाना चौराहा जैदपुर नेतृत्व में एक विरोध मार्च निकाला गया। जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान आतंकवाद का पुतला फूंका इसके पश्चात शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

वक्ताओं द्वारा सरकार कठोर कार्रवाई की मांग जो नजीर बने

इस अवसर पर व्यापारी नेता अर्जुन कश्यप सलामुद्दीन ओम निगम प्रमोद गोस्वामी . शैलेंद्र जायसवाल दीपक निगम डब्बू जायसवाल.दिनेश गुप्ता .सत्येंद्र वर्मा. संदीप तिवारी वसीम खान सोनू वर्मा शहाबुद्दीन सिद्दीकी मोहम्मद कैफ खान मोहसिन रजा प्रदुम कुमार अर्जुन कश्यप कृष्णन कश्यप

Related posts

Leave a Comment