Lucknow: पायनियर मांटेसरी स्कूल, विकास नगर ब्रांच का ऐतिहासिक प्रदर्शन, आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 100 प्रतिशत रिजल्ट

छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग से रचा नया कीर्तिमान

लखनऊ: आज घोषित हुए आईसीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में पायनियर मांटेसरी स्कूल, विकास नगर ब्रांच ने एक बार फिर अपने शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल पेश करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें से कई विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय और अपने अभिभावकों का गौरव बढ़ाया है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्चना सिंह ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों की समर्पित मेहनत, छात्रों की निष्ठा और अभिभावकों के अटूट सहयोग का परिणाम है।

हमारा लक्ष्य केवल परीक्षा में सफलता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है। विद्यालय प्रबंधन ने उन मेधावी छात्रों का विशेष अभिनंदन किया जिन्होंने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

इस कड़ी में रितेश चंद्रके 96 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, साथ ही सत्यम विश्वकर्मा, पवित्र बाजपेई, अनिका श्रीवास्तव, मानस, अग्रिमा ने सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पायनियर मांटेसरी स्कूल ग्रुप के प्रबंधका बृजेंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और व्यक्तिगत रूप से उनसे संवाद कर उनके अनुभव भी साझा किए।

उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा अपनी प्रतिभा को पहचानते हुए एक संतुलित और समर्थ नागरिक बने। परीक्षा की सफलता के साथ-साथ बच्चों का मानसिक, सामाजिक और रचनात्मक विकास ही हमारी असली जीत है। पायनियर मांटेसरी स्कूल लखनऊ में वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और चरित्र निर्माण का प्रतीक रहा है। यह सफलता केवल विद्यालय के लिए नहीं, बल्कि सम्पूर्ण शहर के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Related posts

Leave a Comment