धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह
बरवर (खीरी)। बरवर नगर पंचायत के निवासी और प्रखर पत्रकार रफीक खान ने अधिवक्ता बार एसोसिएशन मोहम्मदी में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण कर कहा जिस तरीके से पत्रकारिता के क्षेत्र में निस्वार्थ गरीबों को न्याय दिलाने के लिए पत्रकारिता की है।
उसी तरीके से वकालत के माध्यम से पीड़ित गरीबों के लिए निशुल्क मुकदमा लड़ककर गरीबों को न्याय दिलाने का काम करूंगा गरीबों को न्याय दिलाने के लिए रफीक खान ने समय-समय पर कई धरना प्रदर्शन किये और न्याय दिलाने का काम किया पत्रकारिता के क्षेत्र में महारत हासिल कर चुके रफीक खान ने वकालत की दुनिया में कदम रख दिया है।

और कदम रखते ही पीड़ित गरीबों के लिए निशुल्क मुकदमा लड़ने का दरवाजा खोल दिया है छोटी सी उम्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखकर बड़ी पहचान बनाई है रफीक खान नें जब-जब कलम उठाई है तो गरीबों और मजलूमों के लिए उठाई हैं और उनको न्याय दिलाने के लिए बहुत सी विषम परिस्थितियों से भी गुजरना पड़ा ।
और वह गुजरते भी रहे लेकिन हिम्मत नहीं हारी और गरीबों को न्याय दिलाने का काम किया अब वकालत की दुनिया में भी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं रफीक खान ने कहा जिस तरीके से गरीबों की दुआएं हमारे साथ में हमेशा रही है और हम विषम परिस्थितियों से गुजरते गए और पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाते हैं।
इसीलिए मैंने गरीबों के लिए निशुल्क मुकदमा लड़ने का मन बनाया है इस मौके पर बार एसोसिएशन मोहम्मदी के अध्यक्ष अधिवक्ता कुलदीप कुमार सिंह, महामंत्री अधिवक्ता अमित मिश्रा, पूर्व महामंत्री अधिवक्ता मानस त्रिवेदी, अधिवक्ता तौसीफ खान, अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ला, अधिवक्ता गुच्छन, अधिवक्ता मोहित यादव, अधिवक्ता मोहम्मद नदीम खान मौजूद रहे।
