Barabanki News: समय समय पर रक्त दान करेगी भारतीय किसान यूनियन टिकैत की युवा विंग

बाराबंकी 1 में 2025,,, खून की कमी से किसी की जान ना जाने पाए इस लिए समय समय पर रक्त दान करेगी भारतीय किसान यूनियन टिकैत की युवा विंग””

उक्त विचार मध्यांचल प्रवक्ता बलराम यादव ने रक्तदान कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं में व्यक्त करते हुए कहा कि आज अनुज सिंह, धर्मराज गुप्ता,आदर्श सिंह बॉबी दिलीप कुमार, अर्जुन, आशीष कुमार, आलोक रंजन, बब्लू, अरशद अली, रहमान जैसे जाबांज साथियों ने मजदूर दिवस पर रक्तदान कर बहुत बड़ा काम किया है”

मध्यांचल उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा रक्तदान महादान कार्यक्रम माह में कई बार समय-समय पर किया जाएगा”

मंडल युवा प्रभारी फैसल मलिक ने कहा कि रक्तदान कार्यक्रम यह सीधे आम जनमानस से जुड़ा हुआ है क्योंकि एक रक्तदाता तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है और जनमानस में कभी ना कभी रक्त की आवश्यकता जरूर पड़ती है इसके लिए रक्तदान कार्यक्रम अति आवश्यक है”

मध्यांचल युवा विंग सचिव अनुज सिंह चौहान ने सभी युवा साथियों का आवाहन करते हुए कहा कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रत्येक वर्ष में दो से तीन बार रक्तदान का किया जाना आवश्यक है

कार्यक्रम संयोजक युवा विंग ब्लॉक अध्यक्ष बंकी मो रियाज ने कहा कि सभी कार्यकर्ता यह प्रयास करें कि मन में दो से तीन बार संगठन के द्वारा किए जाने रक्तदान कार्यक्रम में साक्षरता से रक्तदाताओं को लाकर के रक्तदान करावे कार्यक्रम संरक्षक मध्यांचल सचिव मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्तदान की कमी न होने पाए इसके लिए लगातार रक्तदान किए जाने का प्यार किया जाएगा”।

रक्त दान कार्यक्रम जिला काउंसलर ब्लड बैंक पंकज वर्मा जी की निगरानी में जिसमें मुख्य रुप से ब्लॉक अध्यक्ष हरख आदर्श सिंह बॉबी, नगर अध्यक्ष मोहम्मद कलीम मुनिया, अमित सोनी जिला महामंत्री अम्बाबता,मो आसिफ एडवोकेट सभासद,मो वसी अंसारी,मो अशफाक जसवंत यादव, गुल्ले भाई, पप्पू भाई, मोहम्मद इब्राहिम,महताब,सिराज भाई आदि उपस्थित रहे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts