धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ जनपद में उतरौला क्षेत्र में एआईएमआईएम सदर सांसद असद्दुदीन ओवैसी व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तहफ्फुज-ए-औकाफ की आवाहन पर उतरौला में मुस्लिम समाज के लोगों ने बुधवार रात को 9 से 9:15 बजे तक अपने घरों और दुकानों की लाइटें बुझाकर वक्फ कानून का विरोध किया। वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज लगातार विरोध कर रहै है।
इसी कड़ी में बुधवार रात को मुसलमानों ने अपने घरों और दुकानों की लाइट बुझाकर सांकेतिक विरोध किया। एआईएमआईएम चीफ व सांसद असदुद्दीन ओवैसी व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पूरे देश के मुसलमानो से अपील की गई थी कि वे 30 अप्रैल की रात 9 से 9:15 बजे तक अपने घरों और दुकानों की लाइटें बुझाकर विरोध जताएं।

इस शांतिपूर्ण विरोध का मकसद वक्फ संपत्तियों से जुड़े कानून में हुए बदलावों के खिलाफ एकजुटता दिखाना था। इसे मुस्लिम समाज की धार्मिक और सामाजिक धरोहरों पर हमला करार देते हुए विरोध की यह पहली कड़ी मानी जा रही है। वक्फ क़ानून के खिलाफ 30 अप्रैल को रात 9 बजे से 9:15 तक मुस्लिम समाज के लोग ब्लैक आउट विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने।
घर और अपनी दुकानों की लाइटें 15 मिनट के लिए बंद रखी। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड व ओवैसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी दी है कि वक्फ कानून के खिलाफ कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लगीं हैं। जिनमें सुनवाई होना है।