Saharanpur News: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शेक्षिक उन्नयन गोष्टी एवं सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

राजकुमार सैनी धारा लक्ष्य समाचार

छुटमलपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ रजि 01160 ब्लाक मुजफ्फराबाद कार्य समिति द्वारा ब्लाक मुजफ्फराबाद में शेक्षिक उन्नयन गोष्टी एवं सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री यशपाल सिंह सैनी प्रदेश अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ रजि 1160 व संचालन कर्ण सिंह N,P,R,C, छुटमलपुर ने किया।

उक्त कार्यक्रम में नामांकन बढ़ाने के प्रयास करने एवं शेक्षिक स्तर उच्च उठाने पर चर्चा करने के साथ ब्लाक मुजफ्फराबाद में 31 मार्च 2025 को सेवा निवृत्त हुए शिक्षक बिजेंद्र कुमार शर्मा,मुजकिर हुसैन, सुरेन्द्र पाल कांबोज, श्रीमती शकुन त्रिपाठी, श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती प्रार्थना कुमारी, आदि को शोल उढ़ाकर, डायरी,पेन, पुष्प देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ब्लाक मुजफ्फराबाद में चयनित हुए नये A,R,P, पंकज कुमार, वेदपाल,अनुप सिंह सैनी, धर्मवीर सिंह,को भी सम्मानित किया गया।उन सभी A,R,P,से सहयोग की अपील की गई। यशपाल सिंह सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षक की बड़ी प्रतिष्ठा है।

सेवा निवृत्त हुए सभी शिक्षकों ने अपना सारा जीवन समाज सेवा व बच्चों की शिक्षा में लगाया गया है।हमारा समाज सदैव इनका आभारी रहेगा। बिजेंद्र कुमार शर्मा ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फराबाद ने सभी चारों A,R,P,के चयन पर साधुवाद देते हुए शुभकामनाएं दी ,सभी शिक्षकों से अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने हेतु प्रयास करने की अपील की।

कार्यक्रम में कर्ण सिंह प्रधानाध्यापक छुटमलपुर को मंजू शर्मा एडवोकेट पूर्व ग्राम प्रधान ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में ब्लाक मंत्री मुनव्वर सुल्ताना, कोषाध्यक्ष मुकेश दत्त, शशी भूषण, भोपाल सिंह, अमित कुमार सैनी, विधुर कांबोज, सुशीला देवी,रुपा देवी, रेणु सैनी, इन्दू रानी, सुषमा देवी,निलोफर, अब्दुल खालिक, पुष्कर कांबोज, निशांत शर्मा,बीरपाल, मनोज कुमार, अनिल कुमार, आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Related posts

Leave a Comment