Shamli news: “एक राष्ट्र, एक चुनाव” से होगी देश-प्रदेश की चौतरफा तरक्की: राघव लखनपाल

धारा लक्ष्य समाचार शामली

 सपना चौधरी जिला प्रभारी शामली

थाना भवन पूर्व सांसद राघव लखनपाल ने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” आज की सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आवश्यकता है। इससे न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि देश और प्रदेश दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की करेगा।

पूर्व सांसद राघव लखनपाल मंगलवार को थानाभवन नगर पंचायत सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने की, जबकि संचालन चौधरी राजेंद्र मादलपुर ने किया। राघव लखनपाल ने कहा कि 1951 में देश में पहले आम चुनाव हुए थे और इसके बाद तीन बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ हुए,

लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के चलते यह परंपरा टूट गई और अब हर वर्ष किसी न किसी राज्य में चुनाव होते हैं, जिससे भारी आर्थिक बोझ और समय की बर्बादी होती है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “एक राष्ट्र, एक चुनाव” का मिशन यदि सफल होता है, तो देश को एक नई गति और दिशा मिलेगी। लाखों-करोड़ों रुपये की बचत के साथ-साथ प्रशासनिक अमले और जनता की ऊर्जा का भी बेहतर उपयोग हो सकेगा।

पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देशहित में कोई भी निर्णय आम सहमति के बिना नहीं लेती। यही कारण है कि पूरे देश में इस विषय पर जनचेतना और विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से समर्थन में हाथ उठाकर सहमति भी ली।

भाजपा मंडल अध्यक्ष पंडित पवन गौतम, रेनू सरोहा, ऋषिपाल फौजी और चक्रेश राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके भेंटकर किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दीपक कोरी, जिला पंचायत सदस्य डॉ. नीरज सैनी, सहकारी संघ चेयरमैन महेश गोयल, जिला मंत्री पीयूष सैनी, जिला उपाध्यक्ष आनंद पुंडीर, अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बृजेश बाल्मीकि, सभासद अनिल कुमार, बॉबी अरोड़ा, विनोद सैनी, महावीर पाल, नीरज गोयल पाटी, बबलू, रामस्वरूप वाल्मीकि

, रणवीर सिंह, रविंद्र गोयल, प्रेमचंद, आशीष सिंघल (मीडिया प्रभारी), पंकज गोयल, धीरज नारंग, रवि चौधरी, संजय शर्मा भंदौड़ा, कुक्कण प्रधान कैड़ी, दीपक लंबा, शिवचरण प्रधान खानपुर, राकेश राणा, वीरेंद्र मादलपुर समेत अनेक बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts