धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर
सहारनपुर / जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा नाबालिक वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए मीटिंग में साफ दिशा निर्देश दिए गए थे,कि ऐसे वाहन चालकों के वाहन जब्त कर उनके अभिभावकों के खिलाफ मामला लिखा जाये।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण एव एसपी ट्रैफिक सिदार्थ वर्मा के नेतृत्व में वीरवार को यातायात प्रभारी अमित तोमर ने यातायात पुलिस टीम के साथ स्कूलों के बाहर व अन्य थाना क्षेत्रों मे नाबालिक द्वारा वाहन चलाये जाने का संघन चेकिंग अभियान चलाया।

जहाँ तीन नाबालिक चालकों द्वारा वाहन चलाते हुए वाहन को जब्त करते हुए करते थाना कोतवाल देहात को सुपुर्द किया गया एवं गलत नंबर प्लेट के 10,बिना हेलमेट के 50 एवं अन्य उल्लंघनों में चालान कर नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया।
यातायात टीम मे उपनिरीक्षक यातायात लोकेश कुमार ,उप निरीक्षक यातायात छत्रपाल सिंह , उप निरीक्षक यातायात ईश्वर सिंह, मुख्य आरक्षी विनीत कुमार, मुख्य आरक्षी अजय राणा , मुख्य आरक्षी प्रमोद राणा,आरक्षी मोनू राठी मौजूद रहे
