शामली::- अस्पताल संचालक से रंगदारी वसूलने और युवती से मोबाइल छीनने के मामले में वांछित चल रहे हरेंद्र शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सलेक विहार में अस्पताल चलाने वाले शाकिब ने 19 अप्रैल को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि हरेंद्र शर्मा समेत 10 से अधिक लोग अस्पताल पहुंचे थे और खुद को यूनियन के पदाधिकारी बताकर रुपयों की मांग करने लगे थे। उन्होंने रुपये देने से मना किया था आरोप है कि उक्त लोगों ने स्टाफ से मारपीट की। धमकी देते हुए एक लाख रुपये की मांग की।

अस्पताल संचालक ने 15 हजार रुपये आनलाइन और 30 हजार नगद कुल 45 हजार रुपये दे दिए थे। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। वहीं, 26 अप्रैल को गांव सिंभालका निवासी युवती ने आरोपी हरेंद्र शर्मा पर शहर के वर्मा मार्केट में मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गुरुवार देर रात कोतवाली पुलिस ने आरोपी हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिय।
