बाराबंकी न्यूज : जिला बार चुनाव की हलचल तेज, प्रत्याशियों ने किया नामांकन

मतदान 8 को, मतगणना 9 मई को, प्रत्याशियों का जनसम्पर्क अभियान तेज

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी (अब्दुल मुईद) जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के वार्षिक चुनाव में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद के लिए रमन लाल द्विवेदी, हरीशचन्द्र अग्निहोत्री, नरेश कुमार सिंह, सुरेश चन्द्र गौतम, नरेन्द्र कुमार वर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए राजीव कुमार तिवारी (राजू), रमेश चन्द्र वर्मा, दिलीप कुमार गुप्ता, रितेश कुमार मिश्र, जितेन्द्र कुमार प उपाध्यक्ष प्रथम पद के लिए।

पवन कुमार मिश्र, सहजराम यादव, राम कुमार, विवेकानन्द सिंह, संजय कुमार, उत्तम कुमार तथा उपाध्यक्ष द्वितीय के लिए राम शंकर, अर्जुन कुमार, मनोज कुमार सिंह, जैनेन्द्र प्रताप सिंह यादव, सतीश कुमार पाण्डेय एवं महामंत्री पद के लिए प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, नन्दराम वर्मा, शाहीन अख्तर, नीरज कुमार, रामराज यादव, अमित मिश्रा, संदीप शरण सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए अनुराग शुक्ल, पंकज कुमार यादव,

पंकज कुमार सिंह, सहदेव मौर्य व संयुक्त मंत्री प्रशासन प्रभारी के लिए देव राम, प्रणय बाजपेई, धर्मेन्द्र कुमार व संयुक्त मंत्री पुस्तकालय प्रभारी के लिए श्रीमती सुषमा शर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश तिवारी, मोहम्मद शफीक, राम करन व संयुक्त मंत्री प्रकाशन प्रभारी पद के लिए उदयभान वर्मा, रूबी सिंह, नवीन कुमार रस्तोगी, मानू बाजपेई, अनिल कुमार, राकेश कुमार वर्मा, मकसूद अहमद तथा वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी पद के लिए रूद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार वर्मा (भवानी चौधरी), अम्बरीश श्रीवास्तव, पंकज कुमार वर्मा, नन्द किशोर यादव,

ज्ञान प्रकाश मिश्र, संतोष कुमार, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र भारती, सुशील कुमार, सतीश चन्द्र सोनी तथा कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी पद हेतु राहुल कुमार वर्मा, लक्ष्मण मोहन मिश्र, ज्ञानेन्द्र प्रताप वर्मा, सोनू कुमार वर्मा, हिमालय जायसवाल, निजामुद्दीन, मनोज कुमार मिश्र, जितेन्द्र कुमार, कमलेश चन्द्र, नवनीत कुमार, सुमित श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार श्रीवास्त, नितिन सिंह, गौरव कुमार गुप्ता, दिवाकान्त रावत, पंकज कुमार रावत

, सुनील कुमार शुक्ला, मनोज कुमार, अतुल कुमार मिश्रा, सुहेल अहमद ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। मालूम हो कि चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई, प्रत्याशियों अपने अपने पक्ष वोट करने के लिए जनसम्पर्क अभियान को तेज कर दिया है, वहीं कचेहरी परिसर के साथ शहर में चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है। वहीं मतदान 8 मई को होगा और परिणाम 9 मई को घोषित किया जायेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts