धारा लक्ष्य समाचार
विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खण्ड तुलसीपुर के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया। सबसे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर रमवापुर का निरीक्षण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंशु कुमारी उपस्थित थीं। उनके द्वारा निरीक्षण के समय तक कुल ग्यारह मरीजों का उपचार किया गया था। इसके पश्चात सीएमओ ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिवा नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ज्योति खरवार उपस्थित थीं।

उनके द्वारा निरीक्षण के समय तक ओपीडी में कुल पांच मरीजों का उपचार किया गया था। सीएमओ ने दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों का गैर संचारी रोगों का स्क्रीनिंग अवश्य किया जाए तथा जो मरीज गैर संचारी रोगों से ग्रसित हो उनका फॉलो अप जरूर किया जाए।
निरीक्षण के समय जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा उपस्थित रहे।
