धारा लक्ष्य समाचार “बहराइच में मई दिवस पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। हजारों शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
“उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन हो रहा है।

“प्रमुख मांगों में 2003 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन की बहाली, पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी, अंतर्जनपदीय और अंतः जनपदीय स्थानांतरण, 10 लाख का सामूहिक बीमा शामिल हैं। साथ ही विद्यालय की कार्य अवधि ग्रीष्मकाल में सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक करने और विकलांग शिक्षकों के लिए वाहन भत्ते की मांग भी की
“जिलाध्यक्ष पाठक ने चेतावनी दी कि यह आंदोलन की शुरुआत है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षकों की मांगें लंबे समय से लंबित हैं। संयुक्त मंत्री मोहम्मद अदीब ने बताया कि सभी ब्लॉकों के शिक्षक और पदाधिकारी धरने में शामिल हुए।”
