Shamli news: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत विद्यालय की बालिकाओं को जागरुक किया

धारा लक्ष्य समाचार शामली

शामली। शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महिला कल्याण विभाग के मिशन शक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत विद्यालय की बालिकाओं को जागरुक किया गया। इस दौरान कुमारी भारती व उनकी साथी नीलम सैनी ने कहा कि आधुनिक समय में भी हमारे देश की बेटियां बाल विवाह के दुष्प्रभाव से पीड़ित है यदि 18 से कम उम्र की बालिका का विवाह किया जाए।

तो वह उसके लिए प्राण घातक होता है। इसकी रोकथाम के लिए यदि आपको कोई सूचना मिलती है तो आप 1098, 112, 181 नंबरों पर तुरंत सूचना दे सकती हैं। वन स्टॉप सेंटर की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा पीड़ित महिला को वन स्टॉप सेंटर में 5 दिन का अल्पावास तथा सभी चिकित्सा से संबंधित सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

उसकी समस्या का निवारण करने का पूर्ण प्रयास किया जाता है। उन्होंने बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करने में सहयोग देने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, अमित कुमार, गीता रानी, कविता रानी, अनीता रानी, वंदना रानी, मोनिका रानी, दिव्या रानी, नीलम रानी, विकास कुमार, अश्विनी कुमार, सुरभि रानी, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts