ज़ैदपुर बाराबंकी। सहयोगी ग्रुप ऑफ कॉलेज खुशहालपुर में प्रधानाचार्य एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें क्षेत्र के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व शिक्षकों का सम्मान प्रबंधक इंजीनियर अरुण कुमार वर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा की शिक्षक की कड़ी मेहनत के साथ यह सोच रहती है कि उसके पास पढ़ने वाला हर छात्र कुछ अच्छा बन कर कॉलेज से निकले। एक शिक्षक चाहता है ।
कि उसका हर छात्र सफलता की ऊंचाई तक पहुंचे। जिसके लिए क्लास में एक जैसी शिक्षा सभी बच्चों को दी जाती है। लेकिन उसमें से जो बच्चे मेहनत और पूरी लगन से पढ़ते हैं वह कुछ बनकर नाम रोशन करते हैं। प्रधानचार्य एवं शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में द मॉडर्न एकेडमी इंटर कॉलेज ज़ैदपुर के प्रबंधक राकेश कुमार वर्मा,जीजीआईसी सफदरगंज की प्रधानाचार्य अर्चना पांडेय,श्री साईं इंटर ज़ैदपुर,बीपी शुक्ला इंटर कॉलेज के डॉ नन्हेंलाल, कंपोजिट विद्यालय चांदपुरवा के मास्टर लालचंद वर्मा सहित 50 के करीब प्रधानाचार्य एवं शिक्षको को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सहयोगी ऑफ कॉलेज के उपप्रबंधक अभिनव वर्मा,प्रवक्ता डॉ प्रज्ञा सिंह,प्राचार्य डॉ दारा सिंह, विनोद कुमार गौतम, चंद्रकांत वर्मा,अनीता वर्मा, गीता,प्रतिभा,राजेश कुमार, अनुज कुमार वर्मा,धर्मानंद यादव आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य शमशेर सिंह वर्मा द्वारा किया गया।
