धारा लक्ष्य समाचार
प्रतिबंधित प्लास्टिक थैंली को जप्त करने को लेकर चलाया अभियान
शामली, नगर पंचायत की टीम ने दुकानों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित प्लास्टिक थैंली को जप्त करने के साथ-साथ इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से वसुला पांच हजार का जुर्माना

थाना भवन नगर पंचायत द्वारा शासन एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जितेन्द्र राणा के आदेश पर सोमवार को नगर के मुख्य बाजार मे प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक /पोलोथिन के जब्तीकरण का अभियान चलाया गया। नगर के मुख्य मार्ग, घंटाघर चौक, चौक बाजार दिल्ली सहारनपुर हाईवे आदि जगहों पर प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक/पोलोथिन की चेकिंग की गयी व पांच सौ ग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक/पोलोथिन सामग्री का जब्तीकरण करते हुए कुल रूपये पांच हजार रूपये जुर्माना वसूल किया, और सभी दुकानदारों से अपील कि गई वह शासन द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक / पोलोथिन का प्रयोग /भंडारण न करें तथा नगर पंचायत थानाभवन को पोलोथिन मुक्त करने मे सहयोग करें। प्रतिबंधित प्लास्टिक से बनी सामग्री को लेकर जप्ती अभियान नगर मे निरंतर चलाया जा रहा है। इसके उपरान्त भी कोई व्यक्ति सिंगल यूज़ पोलोथिन/प्लास्टिक का उपयोग व भण्डारण करता हुआ पाया जाता है।
उक्त प्रतिबंधित सामग्री को जब्त करते हये शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना वसूला जायेगा। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया की भविष्य में जो दुकानदार प्रतिबंध प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग करता पाया जाएगा उसके खिलाफ जुर्माने के साथ-साथ विधिवत कार्रवाई भी की जाएगी।
पॉलिथीन चेकिंग अभियान मे नगर पंचायत थानाभवन कर्मचारी वसिक अहमद, मनीष कुमार, मेहफ़ूज़ अली, शुभम, पुष्पेंद्र आदि कर्मचारी मौजूद रहें।
