धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ श्री राधाकृष्ण मंदिर बाबा फक्कड़ दास प्रांगण,उतरौला में संत शिरोमणि बाबा फक्कड़ दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित श्री राम चरित्र मानस पाठ के उपरांत आयोजित भण्डारे में भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने श्री राधाकृष्ण मन्दिर पर दर्शन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया।
भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा

कहा कि प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि उतरौला विधानसभा क्षेत्र वासियों के ऊपर अपनी कृपा बनाएं रखें।
भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा विशाल भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद कि वितरण श्रद्धालुओं में किया।
इस अवसर पर महंत अरुण दास जी महाराज, चैयरमेन प्रतिनिधि अनूप गुप्ता,भाजपा विधानसभा प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव, देवानंद गुप्ता,नगर अध्यक्ष फणींद्र गुप्ता, लक्ष्मी रतन गुप्ता,सभासद सन्तोष कसौधन, नीरज कसौधन, विष्णु गुप्ता, रोहित राज गुप्ता समेत श्रद्धालुगण ने शामिल रहे।
