Shamli news: एक्सप्रेस-वे में प्रभावित किसानों की मांगो को पूरा करने की मांग

 धारा लक्ष्य समाचार मनोज चौधरी ब्यूरो चीफ शामली

शामली। दिल्ली देहरादून इकोनोमिक कॉरीडोर किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 700बी व 709ए व 709एडी व शामली अम्बाला व दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरीडोर एक्सप्रेस-वे में प्रभावित किसानों की मांगो को पूरा करने की मांग की।

मंगलवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी व 709ए 709एडी व शामली अम्बाला व दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरीडोर एक्सप्रेस-वे में जनपद के किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई है। जिसमें किसानों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है।

कहा कि किसानों द्वारा सर्विस रोड की सूची प्रशासन को पूर्व में कई बार दी जा चुकी है लेकिन किसानों की सर्विस रोड सम्बन्धी समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं किया गया है। पांचो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग शामली-अम्बाला व दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरीडोर एक्सप्रेस-वे जिन किसानों के आरबीट्रेशन की सुनवाई हो चुकी है ।

उन पर आदेश पारित किये जाने तथा जिन किसानों के आरबीट्रेशन की सुनवाई नहीं की गई उनकी अति शीघ्र सुनवाई की जाये। कहा कि किसानों की उक्त समस्याओं का समाधान एनएचएआई के परियोजना निदेशक को बुलाकर किसानों के साथ बैठक कराकर कराये जाये। अन्यथा किसानों को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिये मजबूर होना पड़ेगा।

इस अवसर पर विदेश मलिक, चौधरी विजेंद्र सिंह, संजीव, सतेंद्र, विजयपाल, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts