Baheaich news: डी एम ने देवीपुरा और रविदास नगर की पानी टंकियो का निरीक्षण किया अधिकारियों को दिए निर्देश

रिसिया में जल आपूर्ति योजना की समीक्षा

धारा लक्ष्य समाचार

बहराइच के रिसिया में डीएम मोनिका रानी ने मंगलवार को अमृत जल 2.0 योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत में चल रही जल निगम की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

“डीएम ने देवीपुरा और रविदास नगर में पानी की टंकियों का स्थलीय निरीक्षण किया। देवीपुरा में टंकी बन चुकी है और पाइपलाइन व कनेक्शन का काम भी अधिकांश पूरा हो चुका है। लेकिन पानी की आपूर्ति में देरी पर डीएम ने नाराजगी जताई।

“जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि रिसिया नगर पंचायत में तीनों नलकूपों का बोरिंग कार्य पूरा हो चुका है। 23.838 किलोमीटर वितरण प्रणाली के लक्ष्य में से 15.575 किलोमीटर का काम पूरा हो गया है।

“डीएम ने जल निगम को निर्देश दिए कि देवीपुरा में बचे काम को पूरा कर जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति शुरू की जाए। साथ ही रविदास नगर में बन रही टंकी का काम भी जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को कॉरपोरेटर के माध्यम से घरों में किए गए कनेक्शन के भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए।

“निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर डीएम ने सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने जन्म-मृत्यु पटल को पालिका के मुख्य द्वार के पास स्थानांतरित करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम/अधिशाषी अधिकारी पूजा चौधरी, एक्सईएन जल निगम आरके यादव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts