प्रधान प्रतिनिधि ने अतिरिक्त इंस्पेक्टर का किया स्वागत व सम्मान
कोठी, बाराबंकी: बाराबंकी के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर बुधवार सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत नकटा सेहरिया गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन महिला प्रधान जनक दुलारी व प्रधान प्रतिनिधि पुत्र धर्मेंद्र वर्मा उर्फ लाली की मौजूदगी में किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामनरेश यादव कोठी ने की इस दौरान राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
अतिरिक्त इंस्पेक्टर ने सभी को संबोधित किया अपराध से संबंधित कई जानकारियां को साझा किया वही चौपाल में कुछ लोगों के बीच में छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद सुलझाया गया अधिकारियों ने ग्राम अपराध रजिस्टर में दर्ज विवादों की समीक्षा की हिस्ट्रीशीटर बसंत रावत पुत्र श्याम रावत, राम सेवक पुत्र दातादीन, दिनेश पुत्र पतिराम , रामसजीवन पुत्र परीदीन व भूमिया केताई रावत व अन्य अपराधी मामले को लेकर भी पूछताछ की गई ।

शस्त्र धारकों के लाइसेंस के बारे में भी जानकारी की गई ग्रामीणों को साइबर क्राइम और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1076, 102,108 और 1930 की जानकारी दी गईअधिकारियों ने ग्राम चौपाल योजना के महत्व को भी समझाया और सतर्क रहने की सलाह दी।
वही इस मौके पर महिला ग्राम प्रधान जनक दुलारी , प्रधान प्रतिनिधि पुत्र धर्मेंद्र वर्मा उर्फ लाली, दरोगा संतोष सिंह, विशेष कुमार कुरील, हेड कांस्टेबल धर्मराज यादव,महिला कांस्टेबल व राजस्व टीम के साथ-साथ ग्रामीणों में प्रताप वर्मा, दिलीप उर्फ मुन्ना यादव, राम सिंह, जयकरन, दिनेश कुमार, विनोद कुमार ,उमाशंकर, किरन देवी, कलावती ऐसे में करीब सैकड़ो महिलाएं व पुरुष आदि लोग चौपाल में मौजूद रहे।
