Barabanki News: यूटा त्रिवेदीगंज की वार्षिक बैठक संपन्न

त्रिवेदीगंज बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कबूल पुर में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन “यूटा” त्रिवेदीगंज की बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. हरेराम पटेल के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों और शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत किया। तथा जितेंद्र बहादुर यादव (महामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ) के आगमन पर विशेष आभार जताया।

जितेंद्र बहादुर ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर सभी संगठनों को एक साथ आकर निराकरण करने की बात पर जोर देते हुए यूटा ब्लॉक अध्यक्ष अमरजीत सिंह के सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु सभी संगठनों के सहयोग व सामंजस्य बनाने की सोच की सराहना की।

डॉक्टर हरेराम पटेल ने शिक्षकों को अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन ससमय करते हुए निडर होकर सेवा करने करने की सलाह दी। बैठक में समीर शर्मा, आशीष कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार यादव, राम कुमार, राम प्रसाद विश्वकर्मा,

अजय भारती, सुभाष विश्वकर्मा, अनुपम रस्तोगी, मीनाक्षी, सीमान्जली, कंचन नाग, हेमलता, ममता, परमेश्वरी परमाल, प्रियंका यादव, अर्शिया खातून, सोनी सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts