Barabanki news: युवा अधिवक्ता अनुराग ने रचा इतिहास, बार एसोशिएशन के बने कोषाध्यक्ष

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी। जिला बार बाराबंकी के वार्षिक चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर युवा अधिवक्ता अनुराग शुक्ला ने 247 मतों से विजय प्राप्त कर अपने पिता स्वर्गीय शिवकुमार शुक्ला के पद चिन्हों पर चल कर समाजसेवा की ओर अग्रसर होते दिख रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोषाध्यक्ष पद पर इस बार चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिनमें

पंकज कुमार यादव, पंकज कुमार सिंह वर्मा, सहदेव मौर्य, अनुराग शुक्ल रहे जिसमें से अनुराग शुक्ला को 794 मत मिले और विजय घोषित हुए। मालूम हो कि अनुराग के पिता स्वर्गीय शिवकुमार शुक्ल जिला बार के काफी ऊर्जावान अधिवक्ता होने के साथ-साथ हमेशा अधिवक्ता हित के लिए संघर्ष किया और हमेशा लड़ाई लड़ी, इसके साथ-साथ जिला बार में महामंत्री पद पर भी रहे हैं।

ठीक उसी प्रकार अनुराग शुक्ला के प्रिय इंजीनियर निधीश प्रताप सिंह एडवोकेट भी बार के सिद्धांतों से अवगत रहे हैं क्योंकि उनके चाचा स्वर्गीय मनोज पाल सिंह एडवोकेट जो की फौजदारी मामलों के अच्छे जानकार के साथ-साथ राजनीतिक सलाहकार भी रहे हैं।

स्वर्गीय मनोज पाल सिंह, बाबू स्वर्गीय देवनारायण बाबू के जूनियर भी रहे हैं, कभी भी बाबू स्वर्गीय मनोज पाल सिंह ने जिला बार का कोई चुनाव नहीं लड़ा बल्कि अपने जूनियर अधिवक्ताओं को अध्यक्ष महामंत्री पद पर विजय दिलाई ठीक उसी तर्ज पर नए तेज तर्रार अधिवक्ताओं ने अपने अधिवक्ता भाई के हित व जिला बार की मजबूती कैसे की जा सके और अपने अधिवक्ताओं के हित का सही अर्थ क्या होता है।

इसको अधिवक्ता समाज के लिए मिसाल बनने का प्रण लिया है, इनके कथन के अनुसार जो राशि अधिवक्ता की मृत्यु के बाद दी जाती है वही राशि अधिवक्ता के जीवनकाल में मिल जाए क्योंकि उस धनराशि का स्वामी अधिवक्ता है।

अब संशोधन कर अधिवक्ता परिवार के हित के लिए मृत्यु से पूर्व भी उसके हक के कोष से उसको व्यक्तिगत लाभ प्रदान दिया जा सके इनके अलावा जिला बार बाराबंकी के कोष में कैसे इजाफा किया जा सके और किस प्रकार से बार को मजबूत किया जा सके।

जिससे लोकतंत्र के एक स्तंभ होने का सही आवाज को बुलंद कर सके। इन्हीं सब बातों पर उनके कंधों से कंधा मिलकर चलने वाले अधिवक्ता साथी अनुपम सिंह तोमर, देवेश तिवारी, सौरभ अवस्थी सानू, दिवाकर दत्त सिंह, अवध राम यादव, विनय पाठक, योगेश तिवारी, शक्ति सिंह यादव, पंकज गौतम, गौरव मिश्रा, जितेंद्र बाजपेई, जगतपाल सिंह, अर्पित निगम, सुधीर वर्मा, प्रधान ननमऊ अंजनी मिश्रा, मृदुल शुक्ला, दुर्गेश पांडे, आदित्य आदि है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts