चौरी चौरा न्यूज : जेडआरयूसीसी सदस्य बनाए जाने पर अंगवस्त्र प्रदान कर दी बधाई

चौरीचौरा – अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पांडेय ने समाजसेवी धनंजय तिवारी को रेल मंत्रालय,भारत सरकार अंतर्गत क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, उत्तर मध्य रेलवे का सदस्य बनाए जाने पर रामपुर रकबा स्थित आवास पर अंगवस्त्र प्रदान कर शुभकामना दिया

। धनंजय तिवारी ने कहा कि यह न केवल मेरे लिए एक सम्मान है, बल्कि यह मुझे रेलवे और इसके उपयोगकर्ताओं के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने का एक अनूठा अवसर भी प्रदान करेगा। मैं इस समिति के माध्यम से रेलवे की सेवाओं में सुधार और यात्रियों की सुविधा में वृद्धि के लिए अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।

उन्होंने रेल मंत्रालय का धन्यवाद ज्ञापित किया, इस दौरान मुख्य रूप से अम्बर उपाध्याय, विश्वप्रेमी पांडेय,नीरज द्विवेदी आदि मौजूद रहे ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts