Gonda news: अमृत भारत योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित स्वामी नारायण छपिया रेलवे स्टेशन का वर्चुवल उदघाटन प्रधान मंत्री ने किया।

धारा लक्ष्य समाचार पत्र..

मनकापुर (गोंडा) अमृत भारत योजना के अंतर्गत 7 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित स्वामीनारायण छपिया रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। एडीआरएम व चीफ इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे राजीव कुमार ने मुख्य अतिथि केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह, विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रभात वर्मा, स्वामी नारायण छपिया मंदिर के महंत देव स्वामी, कोठारी विष्णु स्वामी, हरिदर्शन स्वामी, ब्लाक प्रमुख छपिया अनिल कुमार पासवान, ब्लाक प्रमुख मनकापुर जगदेव चौधरी को अंगवस्त्र व बुके देकर स्वागत किया।

उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा की रेलवे स्टेशन के विकसित होने से गुजरात , महाराष्ट्र सहित अन्य प्रांतों स्वामी नारायण छपिया मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं, हरिभक्तों के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा की देश के 103 रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण कर कायाकल्प कराया गया है।

जिसमें स्वामी नारायण छपिया रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकसित किया जाना हम सबके लिए गर्व की बात है। केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा की वर्ष 2014 व वर्ष 2017 में उन्होंने स्वामी नारायण छपिया रेलवे स्टेशन को विकसित किए जाने के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने कहा की स्वामी नारायण छपिया रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बढ़ाए जाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा की आज का भारत सशक्त भारत है। आजादी के बाद पहली बार भारत की सेना ने पाकिस्तान में 100 किमी अंदर जाकर आतंकियों के अड्डे ध्वस्त किया। विधायक प्रभात वर्मा ने कहा की भाजपा की केंद्र व प्रदेश में सरकार बनने के बाद सभी क्षेत्रों में विकास कार्य हुए हैं।

आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुए तमाम सड़कों का निर्माण कराया गया है। मंदिर के महंत देव स्वामी ने स्वामी नारायण छपिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकसित किए जानें पर भारत सरकार व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए रेलवे स्टेशन का नाम श्री स्वामिनारायण छपिया धाम करने तथा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बढ़ाए जाने की मांग की।

कार्यक्रम के शुभारंभ में भारत स्काउट गाइड ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सेना से सेवानिवृत हुए उमाकांत पांडेय, जीतेन्द्र त्रिपाठी, सुनील सिंह, सुनील कुमार सिंह, अनिरुद्ध वर्मा, अवधेश मिश्रा को केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह व एडीआरएम ने सम्मानित किया।

आपरेशन सिंदूर व अमृत भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता में अंशिका को प्रथम, कृतिका पांडेय, हिमांशी वर्मा को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। चित्रकला में आयुष गौड़ को प्रथम तथा अनमोल वर्मा व रागिनी गुप्ता को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर अपर मंडल रेल प्रबंधक भुवनेश सिंह, चीफ इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे राजीव कुमार, एरिया मैनेजर गिरीश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर वैभव श्रीवास्तव, ए एस सी आर पी एफ मनोज कुमार टुडू, पूर्व प्रमुख बिंद्रा प्रसाद शुक्ला, यू पी सिंह, बाबू राम यादव,राजेश सिंह,सागर भगत, सुरेश कुमार शुक्ला फौजदार,कमलेश पाण्डेय, कृष्ण कुमार सोनी, कृष्णा प्रसाद तिवारी,विक्की मिश्रा, भूपेश मिश्रा ,जितेन्द्र नाथ पाण्डेय , जक्सन तिवारी, आदि आदि उपस्थित रहे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts