DIOS और जिला समन्वयक ने किया निरीक्षण
बाराबंकी, 23 मई 2025: समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों एवं इच्छुक अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में आयोजित समर कैंप का आज तीसरा दिन रचनात्मकता, रंगों और सृजनशीलता से परिपूर्ण रहा।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ.पी. त्रिपाठी के निर्देशन में संचालित कैंप की गतिविधियों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। श्री त्रिपाठी द्वारा आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सफदरगंज में समर कैंप के विशेष सत्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने छात्रों की मिट्टी कला, रंगोली, हस्तकला, तथा रचनात्मक लेखन जैसी गतिविधियों की सराहना की और कहा,
“ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों की संपूर्ण प्रतिभा को निखारने में सहायक होते हैं, जिससे वे आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर आगे बढ़ते हैं।”

जिला समन्वयक समग्र शिक्षा (मा0) श्री अखिलेन्द्र सिंह ने भ्रमणशील निगरानी के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों का दौरा किया और व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों को बालकेंद्रित शिक्षण की प्रेरणा दी तथा छात्रों से संवाद करते हुए उनके नवाचार कार्यों की सराहना की।
इस रचनात्मक मंच में जमीलुर्रह्मान किदवई स्मारक बालिका इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज बदोसराय सहित अन्य अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की भी सक्रिय सहभागिता रही। इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मृत्तिका शिल्प (मिट्टी से मूर्ति एवं सजावटी वस्तु निर्माण) तथा रंगोली प्रतियोगिता में अद्वितीय कलात्मकता का प्रदर्शन किया।
कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने सामाजिक विषयों पर रंगोली, पर्यावरण संरक्षण पर मिट्टी कला, तथा ‘मेरा स्कूल, मेरी शान’ विषय पर रचनात्मक पोस्टर व आलेख प्रस्तुत किए। कार्यक्रमों के अंतर्गत सहयोगात्मक शिक्षा, सांस्कृतिक बोध और सौंदर्य चेतना के भावों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया।
समग्र शिक्षा विभाग बाराबंकी द्वारा संचालित यह समर कैंप विद्यार्थियों को अवकाश काल में रचनात्मक, संवादात्मक तथा सहयोगात्मक वातावरण में सीखने का अनूठा अवसर दे रहा है।
