Barabanki News:राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

Barabanki news : (धारा लक्ष्य समाचार) राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर आज उन्हें, उनके अभिभावक एवं प्रधानाचार्य के साथ सम्मानित किया गया । वर्ष 2024 की हाईस्कूल परीक्षा में राजकीय हाईस्कूल कपूलपुर बाराबंकी के विद्यार्थी शिवा ने 600 में से 559 कुल 93.17% अंक प्राप्त किया।

इसी प्रकार राजकीय इंटर कॉलेज सूरतगंज छात्रा ननकी कौर ने 500 में से 476 कुल 95.20% अंक प्राप्त किया था। दोनों विद्यार्थियों को आज विभाग द्वारा प्रदत्त टैबलेट साथ गिफ्ट हैंपर एवं डायरी पेन देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

विद्यार्थियों से कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सदैव तत्पर रहने की सीख दी गई। साथ ही विद्यालय परिवार की भी उनके प्रयास की सराहना की गई। कार्यक्रम में हाई स्कूल के विद्यार्थी शिवा के भाई श्री अनुज,इंटर की विद्यार्थी कुमारी ननकी कौर के पिता  गुरप्रीत सिंह, राजकीय हाईस्कूल कबूलपुर की प्रधानाध्यापिका रश्मि सिंह एवं राजकीय इंटर कालेज सूरतगंज के प्रधानाचार्य  अरविंद कुमार सिंह उपस्थित रहे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts