Barabanki News:पन्द्रह हजार शिक्षक भर्ती के अंतर्गत बाराबंकी में लगभग 150 शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त किया था, शिक्षकों ने एक वेतन वृद्धि की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

बाराबंकी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में आज 15000 शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षकों ने एक वेतन वृद्धि की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि 15000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत जनपद बाराबंकी में लगभग 150 शिक्षकों ने दिनांक 28 जून 2016 को नियुक्ति पत्र प्राप्त किया था, परन्तु 29 एवं 30 जून को ग्रीष्मकालीन अवकाश होने एवं 01 जुलाई 2016 को राजपत्रित अवकाश होने के कारण शिक्षकों ने 02 जुलाई 2016 को विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण किया था

, जिसके कारण प्रथम वार्षिक वेतन वृद्धि माह जनवरी 2017 में न प्राप्त होकर, माह जुलाई 2017 में प्रदान की गई, जोकि नियमों के आलोक में माह जनवरी 2017 में प्राप्त होनी थी, इसी को लेकर साथी पदाधिकारियों एवं संबंधित भर्ती के शिक्षकों के साथ एक वेतन वृद्धि की मांग हेतु ।

वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय को ज्ञापन पत्र सौंपा है। इस अवसर पर जिला महामंत्री नीरज वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अफजाल अहमद, जिला संगठन मंत्री सुधीर चौधरी, जिला प्रचार मंत्री खालिद अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी सौरभ वर्मा, अजय चौधरी, विवेक राठौर, अनुपम मिश्र, लाला राम, विवेक सिंह वर्मा , अंकित श्रीवास्तव, मो० फहीम, विकास वर्मा, अमरदीप, अनुपम मिश्र सहित अनेक शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts