Barabanki News:केन्द्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में बदली बेसिक शिक्षा की तस्वीर : सुरेश राही

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण / शिलान्यास के अवसर पर जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में सजीव प्रसारण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत राजरानी रावत, कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

देवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय माधवपुर के बच्चों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि व गणमान्य अतिथियों द्वारा कंपोजिट विद्यालय बड़ेल के बच्चों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें वितरित की गयीं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा कि पहले सरकारी कार्यक्रमों में कान्वेंट स्कूल के बच्चे भाग लेते थे। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों की दिशा और दशा बदली तो शिक्षा व्यवस्था में बदलाव नजर आये। बच्चों के अंदर प्रतिभाए हैं, सिर्फ उनको उभारने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने में शिक्षकों का योगदान जरूरी है। विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री जी के सजीव प्रसारण कार्यक्रम को सुनकर शिक्षक और बच्चे लाभान्वित होंगे। देश को नई ऊर्जा देने के लिए बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होगा।

जिला पंचायत राजरानी रावत ने ग्रीष्मावकाश में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समर कैम्प की सराहना करते हुए कहा कि समर कैम्प में बच्चे योगाभ्यास, पर्यावरण जागरूकता आदि अनेकों गतिविधियों को सीखने का अवसर पायंगे, जिससे बच्चे प्रफुल्लित होंगे और उनका सर्वांगीण विकास होगा।

जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्या ने कहा कि अब बेसिक शिक्षा के स्कूल कान्वेंट स्कूलों से आगे हो गये हैं। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष पाठक समन्वयक जिला विज्ञान क्लब ने किया।

*मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल का शिलान्यास, डीबीटी की धनराशि हस्तांतरित*

बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण/ शिलान्यास/शुभारंभ लखनऊ में किया गया, इस दौरान बाराबंकी जनपद में 01 मुख्यमंत्री कम्पोजिट मॉडल स्कूल (प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक), 01 मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय (प्री प्राइमरी से कक्षा 8), समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष (दो मंजिला), विकास खण्ड देवा, हरख व बनीकोडर के केजीबीवी में एकेडमिक ब्लॉक व हॉस्टल का शिलान्यास मुख्यमंत्री के कर-कमलों से हुआ। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी की धनराशि बटन क्लिक करते हुए हस्तांतरित की,

जिसमें प्रथम चरण में बाराबंकी जनपद के 121842 बच्चों के अभिभावकों के खातों में ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा व स्टेशनरी की धनराशि हस्तांतरित की गयी। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार के साथ ही विकास खण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों की देखरेख में कराया गया, जिसमें अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र आदि लोगों ने सजीव प्रसारण को देखा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts