रिपोर्ट सहारनपुर संदीप कुमार धीमान
सहारनपुर मरहूम सांसद मुनव्वर हसन की कार्यशैली और जनता के लिए समर्पण अब उनकी बेटी सांसद चौधरी इकरा हसन में साफ झलक रहा है पिता की तरह ही जमीनी हकीकत को समझने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने की उनकी सक्रियता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वो सिर्फ नाम से नहीं, काम से भी “जननेता” हैं ।
इसी कड़ी में सोमवार को सांसद इकरा हसन ने शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज ( PGI ) अंबाला रोड का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा लिया निरीक्षण के दौरान मरीजों से सीधे संवाद कर उनके इलाज, सुविधाओं और अस्पताल की स्थिति की जानकारी ली जब मरीजों और तीमारदारों ने अव्यवस्थाओं और लापरवाहियों की शिकायतें साझा कीं,

तो सांसद जी गुस्से में तमतमाते हुए अधिकारियों पर बरसीं उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब किसी भी मरीज के इलाज में लापरवाही नहीं चलेगी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई तय है सांसद के तेवर देख अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई उन्होंने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए और कहा कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा नाजिम प्रधान सलीम अख्तर अनीश प्रधान चौधरी मेहरबान तंवर साजिद चौधरी विधानसभा अध्यक्ष आशीष सैनी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
