मुनव्वर हसन की परछाई बन उभरीं सांसद इकरा हसन PGI अंबाला रोड में औचक निरीक्षण से मचाया प्रशासन में हड़कंप। Saharanpur News

धारा लक्ष्य समाचार

सहारनपुर

मरहूम सांसद मुनव्वर हसन की कार्यशैली और जनता के लिए समर्पण अब उनकी बेटी सांसद चौधरी इकरा हसन में साफ झलक रहा है पिता की तरह ही जमीनी हकीकत को समझने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने की उनकी सक्रियता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वो सिर्फ नाम से नहीं, काम से भी “जननेता” हैं इसी कड़ी में सोमवार को सांसद इकरा हसन ने शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज ( PGI ) अंबाला रोड का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा लिया निरीक्षण के दौरान मरीजों से सीधे संवाद कर उनके इलाज, सुविधाओं और अस्पताल की स्थिति की जानकारी ली जब मरीजों और तीमारदारों ने अव्यवस्थाओं और लापरवाहियों की शिकायतें साझा कीं, तो सांसद जी गुस्से में तमतमाते हुए अधिकारियों पर बरसीं उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब किसी भी मरीज के इलाज में लापरवाही नहीं चलेगी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई तय है सांसद के तेवर देख अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई उन्होंने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए और कहा कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे इस मौके पर विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा नाजिम प्रधान सलीम अख्तर अनीश प्रधान चौधरी मेहरबान तंवर साजिद चौधरी विधानसभा अध्यक्ष आशीष सैनी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts