धारा लक्ष्य समाचार
सहारनपुर।

सहारनपुर: शहर की व्यस्त बेदी गली में स्थित बेदी कूलर की तीसरी मंजिल पर आज दोपहर अचानक भीषण आग लग गई आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के कुछ ही मिनटों में ऊपरी मंजिल से घना काला धुआं उठने लगा सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
हालांकि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है-घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान पहुँचा है पुलिस और फायर विभाग मामले की गहन जांच में जुटे हैं आसपास के दुकानदारों और निवासियों को सतर्क किया गया है
