धारा लक्ष्य समाचार पत्र रिपोर्ट कुलदीप कुमार शर्मा (k.k.)
लोकसभागार, कलेक्ट्रेट बाराबंकी में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही एवं जिलाधिकारी बाराबंकी ने विकास खंड हैदरगढ़ के कंपोजिट विद्यालय बेहटा के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह को विद्यालय में आदर्श आई. सी. टी. लैब के सफल संचालन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, मुख्य विकास अधिकारी, अन्ना सूदन,बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय उपस्थित थे।प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने बतलाया कि विद्यालय के इस सम्मान में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ का दिशा निर्देश
एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान है विद्यालय को सम्मान मिलने की खबर सुनकर ग्राम प्रधान बेहटा राम किशोर मिश्रा,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक संघ हैदरगढ़ के मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह व स्थानीय नागरिकों, अभिभावकों एवं विकास खंड हैदरगढ़ के सभी शिक्षकों ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई दी।
