Saharanpur news पंखे से लटका हुआ मिला महिला का शव,पांच वर्ष पूर्व हुआ था विवाह, मौत का कारण जानने में जुटी पुलिस

रामकुमार गौतम 

 धारा लक्ष्य समाचार बिहारीगढ़। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गणेशपुर में एक महिला का पंखे से लटका हुआ शव उसके कमरे से बरामद हुआ, मौत का कारण जानने के लिए बिहारीगढ़ पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र बेहट के ग्राम भागूवाला निवासी राजकुमार की पुत्री मांगी का विवाह 5 वर्ष पूर्व तारीफ राणा के पुत्र योगेश राणा निवासी गणेशपुर के संग हुआ था, लेकिन इन दोनों के अभी कोई संतान नहीं हुई थी। मांगी के घरवालों के अनुसार मांगी को अक्सर संतान न होने के कारण छींटाकशी का शिकार होना पड़ता था, जिसकी शिकायत उसने कई बार परिवार के लोगों से कि थी,

जिसको लेकर दोनों परिवारों में मनमुटाव भी हुआ था हालांकि पंचायत के द्वारा मामला सुलझा लिया गया था और दोनों गणेशपुर में हंसी खुशी रह रहे थे, बीती रात ऐसा क्या हुआ कि सुबह उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला? शव देखकर सभी भौंचक्के रह गए। तुरंत बिहारीगढ़ पुलिस को सूचना दी गई।

थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का लगता है, फिर भी हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts