धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार का नाम उत्तराखंड सरकार को नहीं बदलना चाहिए वरना रविदासी समाज पूरे देश में आंदोलन करेगा रोहित गौतम राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु रविदास सेना भारत आज कलेक्ट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन राष्ट्रपति महोदया के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन मे अवगत कराया कि श्री गुरु रविदास सेना भारत द्वारा निवेदन किया तथा इस मौके पर श्री गुरू रविदास सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित गौतम ने बताया।
कि रविदासी समाज की बेटी वंदना कटारिया भारत की पहली महिला 320 अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेलने वाली अर्जुन अवार्ड से भी उसको सम्मानित किया जा चुका है यदि वंदना कटारिया के नाम पर बने हॉकी स्टेडियम का नाम परिवर्तित होता है तो यह रविदासिया कौम का अपमान होगा चुकी उत्तराखंड सरकार का रवैया जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त दिखाई पड़ रहा है।

जिसका प्रभाव समाज पर नकारात्मक पड़ रहा है यह रविदासिया कौम के लिए मान सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई है गुरु रविदास सेना भाईचारा व समाज में समानता का भाव स्थापित करने के लिए प्रयत्नशील है लेकिन किसी परिस्थितियों में चुकी वंदना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद का नाम परिवर्तित कर दिया जाता है ।
तो श्री गुरु रविदास सेना भारत द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा महोदया आपसे निवेदन करते हैं कि इस मामले का संज्ञान लेने का कष्ट करें और वन्य कटारिया को दिया गया सम्मान बरकरार रखा जाए। रविदासिया समाज आपका सदेव आभारी रहेगा ज्ञापन देने वालों में गुलाब सिंह भारतीय मंजू रानी संजना सिंह डॉ अजय कुमार पालीवाल सुशील बौद्ध आदि लोग मौजूद रहे।
