Saharanpur news:गंगोह में गड्ढा बना राहगिरो के लिए मुसीबत पत्रकार स्कूटी समेत गिरे नगरपालिका बेखबर

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर

सहारनपुर गंगोह नगरपालिका की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है वार्ड नंबर 10 के कुरैशियान से नगरपालिका रोड पर सालों से खुला पड़ा एक गहरा गड्ढा आखिरकार हादसे की वजह बन ही गया पत्रकार खलील अहमद अपनी बेटी को पेपर दिलाने स्कूटी से स्कूल ले जा रहे थे कि तभी स्कूटी का पहिया गड्ढे में घूस गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े पत्रकार और उनकी पुत्री दोनों चोटिल हो गए ।

वहीं स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई हादसे के बाद गंगोह में नाराज़गी का माहौल है लोगों का कहना है कि नगर पालिका को बार-बार शिकायत दी गई लेकिन नतीजा सिफर और तो और जब पत्रकारों ने तत्काल नगर पालिका के ईओ और जेई से संपर्क करना चाहा, तो दोनों के मोबाइल बंद मिले मौके पर पहुंचे सभासद दानिश कुरैशी, पत्रकार शराफत मिर्ज़ा और सिकंदर अली ने खुद मोर्चा संभाला और अपने निजी खर्चे से मटीरियल मंगवाकर अपने हाथों से गड्ढा भर दिया यह नजारा न सिर्फ दर्दनाक था बल्कि गंगोह नगरपालिका की नाकामी का आईना भी था

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts