Shamli news:शामली चीनी मिल ने किया पेराई सत्र 2024-25 का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान

 धारा लक्ष्य समाचार शामली 

 मनोज चौधरी ब्यूरो चीफ शामली

शामली। अपर दोआब शुगर मिल के यूनिट हैड प्रदीप कुमार सालान ने कहा कि अपने वायदे के मुताबिक अपर दोआब चीनी मिल शामली त्रिवेणी समूह द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में खरीदे गये समस्त गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान समिति व किसानों को भेज दिया गया है। इसमें जले गन्ने की सप्लाई करने वाले किसानों का भुगतान भी भेज दिया गया है।

शुक्रवार को शामली शुगर मिल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए यूनिट हैंड प्रदीप कुमार सालार ने बताया कि शामली चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में कुल 85.84 लाख कुंटल गन्ने की खरीद का 316.31 करोड़ का सम्पूर्ण भुगतान 30 मई को करके अपना वायदा भी पूरा कर दिया है।

शामली चीनी मिल पेराई सत्र 2024-25 का सम्पूर्ण भुगतान करने वाली शामली जिले की पहली चीनी मिल बन गयी है। यूनिट हैड द्वारा सभी किसानों द्वारा दिये सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए अपील की कि सभी किसान ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रफल में उन्नतशील गन्ना प्रजातियों की बुवाई करे। गन्ने की प्रथम एवं द्वितीय पेडी में भी पैदावार बढ़ाये तथा चीनी मिल के गन्ना विभाग द्वारा चलाये जा रहे गन्ना विकास कार्यक्रम की गतिविधियों का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपनी आमदनी बढाये।

उन्होने किसानों से कहा कि वर्तमान में जारी गन्ना सर्वेक्षण के समय अपने खेतों पर उपस्थित रहकर सही-सही सर्वे-सट्टा करा ले, बेसिक कोटा बढ़ाये एवं समस्त गन्ना आगामी पेराई सत्र में अपनी चीनी मिल को ही सप्लाई करें। अपने खेतों का प्रतिदिन निरीक्षण करते रहे तथा कीट एवं विमारियों के प्रति सावधान रहें। रेड-रोट, स्मट प्रभावित गन्नो की छटनी करते रहे। पाइरिला, स्केल इन्सेक्ट एवं चोटी वेधक की रोकथाम के उपाय करें।

इस अवसर पर महाप्रबंधक गन्ना केपीएस सरोहा, महाप्रबंधक सतीश बालियान, दीपक राणा आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts