Raybareli news:उपमुख्यमंत्री की बछरावां सीएचसी पर की बड़ी कार्यवाही, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

अपने कार्य के प्रति मरीजों के साथ लापरवाही बरतने एवं असंवेदनशील व्यवहार पर पांच चिकित्सक बर्खास्त, अधीक्षक का गैर जनपद स्थानांतरण के बाद बैठी विभागीय जांच।

जिला रिपोर्टर

बछरावां रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में रोगियों के प्रति असंवेदनशील व्यवहार कार्य में लापरवाही बरतने वाले पांच डॉक्टरों पर उपमुख्यमंत्री के द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।उपमुख्यमंत्री की इस कार्यवाही के पश्चात जनपद के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

बीते मंगलवार रात्रि 8: बजे के आसपास बछरावां सीएचसी के बारे में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के ट्विटर हैंडल पर कार्यवाही के निर्देश जारी होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसमें जानकारी प्राप्त हुई है कि बछरावां सीएचसी के पांच डॉक्टर बर्खास्त होंगे। जो बिना सूचना दिए ड्यूटी से गायब रहने के दौरान दोषी पाए गए हैं।जानकारी प्राप्त हुई है।

कि लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां की मिल रही शिकायतों के पश्चात बीते 30 अप्रैल को शासन के निर्देशन में अपर निदेशक स्वास्थ्य जी पी गुप्ता ने चिकित्सा टीम के साथ निरीक्षण के लिए बछरावां सीएचसी पहुंचे थे। जहाँ गुप्त रूप से उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण किया।

जिसमें सीएचसी मे पटरी से उतरी स्वास्थ्य सेवाओं को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की थी। साथ ही साथ चिकित्सकों की कमी के साथ मरीजों से बात कर उनके पर्चे आदि देखकर बाहर की महंगी दवाई लिखने की शिकायत पर उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया था।

अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा डॉक्टर जीपी गुप्ता के द्वारा करीब 5 घंटे तक सीएचसी के अंदर फैली कमियो एवं अव्यवस्थाओं का विधिवत जायजा लिया। उसी के आधार पर मंगलवार रात्रि 8: बजे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के ट्विटर हैंडल से जानकारी प्राप्त हुई, कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में रोगियों के प्रति असंवेदनशील व्यवहार और अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पांच डॉक्टरों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

वही सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार जैसल को बछरावां से गैर जनपद बलिया में स्थानांतरित करते हुए आरोप पत्र देकर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। तथा बिना सूचना लंबे समय से गायब रहने वाले डॉक्टर इंद्रभूषण जायसवाल के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

बिना सूचना गायब रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में तैनात डॉक्टर नीलिमा आर्या, डॉ अंजू वर्मा, डॉक्टर मनीष कुमार, डॉक्टर प्रशांत कुमार, डॉक्टर अभिलाषा भारद्वाज को बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी फिलहाल उप मुख्यमंत्री प्रदेश पाठक के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से प्राप्त हुई है। जिसकी पुष्टि के लिए कोई विभागीय आदेश की प्रति अभी तक इंटरनेट मीडिया या विभाग द्वारा प्रेषित नहीं की गई है।

फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में हुई इस कार्यवाही के पश्चात क्षेत्रीय लोग उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts