परिजन व ग्रामीणों ने शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और प्रशासन से मांग करने लगे की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की जाए
जिला रिपोर्टर
महाराजगंज रायबरेली। बीते दिवस भरी दुपहरी में किसान को फावड़े से काटकर की गई हत्या में किसान का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उसके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया परिजनों का कहना था कि हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए तभी शव जलाया जाएगा नहीं शव यही पर रखा रहेगा। बता दें मंगलवार दोपहर हलोर गांव निवासी तेज बहादुर चौधरी जमुरावा ग्राम पंचायत के कपूरपुर गांव में अपने ट्यूबवेल पर पिपरमेंट की टंकी में मिट्टी लगा रहा था।

तभी अज्ञात लोगों द्वारा फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था आज बुधवार दोपहर जब मृतक का शव उसके घर हलोर गांव पहुंचा तो परिजन व ग्रामीणों ने शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और प्रशासन से मांग करने लगे की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की जाए तभी शवका दाह-संस्कार किया जाएगा।
वही ग्रामीण व परिजनों के रुख देखकर प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे लगे रहे काफी मान मनौवल के बाद ग्रामीण और परिजन तेज बहादुर का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक हंगामा चलता रहा इसी बीच क्षेत्रीय विधायक श्याम सुंदर भारतीय भी पहुंच गए।
सभी के समझाने बुझाने और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजनों ने मृतक के शव का पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दाह-संस्कार किया।
