Barabanki News:इब्राहिमाबाद में चौपाल में महिलाओं को साइबर क्राइम व यातायात के नियमों दी जानकारी

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव स्थित पंचायत भवन परिसर पर बुधवार को पुलिस की महिला ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जो मिशन शक्ति फेज-5 के तहत हुई। इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर कोठी जितेंद्र प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम में पुलिस टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को नारी सुरक्षा, साइबर क्राइम, यातायात नियम और नए कानूनों की जानकारी दी। टीम ने बाल विवाह, पॉस्को एक्ट और घरेलू हिंसा जैसे विषयों पर भी चर्चा की। बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी समझाया गया।

महिलाओं को विभिन्न आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया। इनमें पुलिस आपातकालीन सेवा (112), वूमेन पावर हेल्पलाइन (1090), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), एंबुलेंस सेवा (108), साइबर अपराध हेल्पलाइन (1930), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), महिला हेल्पलाइन (181) और स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन (102) शामिल हैं।

इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान गया प्रसाद रावत, प्रमिला रावत, प्रधान प्रतिनिधि धीतेंद्र कुमार रावत, क्षेत्रीय लेखपाल दीपक पाल, दरोगा विजय प्रकाश यादव, विशेष कुरील, हेड कांस्टेबल रामकरन यादव, अमर बहादुर सिंह, सिपाही योगेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र गुप्ता, प्रमोद मौर्या, सचिन लाम्बा, महिला कांस्टेबिल अंतिमा यादव, अंकिता देवी के द्वारा समेत गिरीश वर्मा, रामप्रकाश, रामपाल व मूलचंद वर्मा आदि थे।‌

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts